Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराजनीतीराज्य

मुख्यमंत्री के संभावित प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

अभय न्यूज मुंगेली, 12 मई 2025// सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जिले में संभावित प्रवास को देखते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ आज जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम सहित विभिन्न स्थलों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कलेक्टर ने स्टेडियम में हेलीपेड स्थल, जिला ग्रंथालय में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष, प्रेस क्लब, सायबर सेल और नवनिर्मित परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, यातायात, कानून व्यवस्था, सुरक्षा, बेरिकेटिंग, मंच, टेंट, पेयजल, स्वास्थ्य, विद्युत, बैठक आदि व्यवस्थाओं के संबंध में तैयारियां तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ,जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल तहसीलदार कुणाल पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button