
अभय न्यूज मुंगेली। मुंगेली के प्रतिष्ठित नागरिक सुरेश जैन(दिगम्बर) का आज निधन हो गया। वे अमित एवं श्री पारसनाथ दिगंबर जैन गुरुकुल हैदराबाद के युवा विधानाचार्य अभिषेक के पिता है। अभय न्यूज एवं पूरी टीम ईश्वर से मंगल कामना करती हैं कि दिवंगत आत्माको अपने श्री चरणों में स्थान दें ।
ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति…