सुशासन तिहार: डिंडौरी में समाधान शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ों ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
कलेक्टर ने किया शिविर का निरीक्षण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता और शिक्षा पर दिया विशेष जोर

अभय न्यूज मुंगेली, 10 मई 2025// मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप राज्य में सुशासन को मजबूत करने और आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में लोरमी विकासखण्ड के ग्राम डिंडौरी स्थित शासकीय हाईस्कूल मैदान में आज समाधान शिविर का सफल आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। शिविर में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में अपना बीपी परीक्षण कराकर आमजनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में रोशन साहू को 95.16 प्रतिशत एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में नारायण यादव 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास के शिविर में 06 हितग्राहियों को सुपोषण कीट प्रदान कर पोषण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्व सहायता समूह द्वारा हस्तनिर्मित सामग्रियों का भी अवलोकन किया और उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने मंच से विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना 05 हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश, 02 स्व-सहायता समूहों को चक्रीय निधि व 02 को सामूहिक निवेश कोष, 02 लखपति दीदी को प्रमाण पत्र, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 06 हितग्राहियों को शौचालय निर्माण स्वीकृति पत्र, 05 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, मनरेगा अंतर्गत 05 को जॉब कार्ड एवं 05 को कार्य स्वीकृति आदेश, आयुष्मान भारत अंतर्गत 05 कार्ड वितरण, 07 हितग्राहियों को राशन कार्ड, नोनी सुरक्षा योजना 10 हितग्राहियों को बॉण्ड पेपर, 05 कृषकों को पावर स्प्रेयर मशीन, उद्यान विभाग द्वारा 05 को फलदार पौधे वितरण, दिव्यांग सहायता के तहत 07 हितग्राहियों को ट्राई साइकिल, एमआर किट, श्रवण यंत्र आद, मछली पालन के लिए 01 हितग्राही को महाजाल, सहकारिता विभाग को 05 से अधिक किसानों को क्रेडिट कार्ड एवं एटीएम कार्ड वितरण किया गया।
कलेक्टर ने ग्रामीणों को जल संचयन, वाटर हार्वेस्टिंग तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आज के शिविर में 517 नवीन जॉब कार्ड, 194 शौचालय स्वीकृति, 33 पेंशन स्वीकृति, 64 कौशल विकास हेतु पंजीयन, 74 नवीन राशन कार्ड, 188 स्वास्थ्य जांच, 213 को आयुष औषधि वितरण, 27 आधार कार्ड, 28 आयुष्मान व वय वंदन कार्ड बनाए गए है। जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि डिंडौरी क्लस्टर अंतर्गत कुल 6918 आवेदनों में से 6875 का समाधान किया जा चुका है। सर्वाधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास, नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, राशन कार्ड, बिजली और महतारी वंदन योजनाओं से संबंधित थे।
शिविर में झलरी, डिंडौरी, कठौतिया, नवागांव दयाली, डोंगरिया, घानाघाट, लाखासार, उरईकछार, मनकी, मोहनपुर, साल्हेघोरी, तिलकपुर, करूहानार, चरनीटोला एवं हरदीबांध पंचायतों से सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता कोमल साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम श्री अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, जनपद सीईओ एवं गणमान्य नागरिक श्री कोमल गिरी गोस्वामी, श्री गुरमीत सलूजा, श्री रवि शर्मा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीणों के चेहरों पर संतोष और विश्वास साफ झलकता रहा। सभी ने इस जनकल्याणकारी पहल की प्रशंसा की और इसे जनहित में अत्यंत लाभकारी बताया।