पीएम श्री सेजेस दाऊपारा, मुंगेली में लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न, चयन सूची जारी ,370 सीटों के लिए 1031 आवेदन, 13 मई से दस्तावेज़ सत्यापन प्रारंभ

अभय न्यूज मुंगेली। सत्र 2025-26 के लिए पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय, दाऊपारा, मुंगेली में विभिन्न कक्षाओं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया शनिवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। चयन सूची जारी कर दी गई है । लॉटरी कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका मुंगेली के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा,एस एम डी सी सेजेस दाऊपारा के अध्यक्ष रामशरण यादव,पार्षद निमेश देवांगन, रोशन सोनी, अंजय डी एम सी, नायब तहसीलदार हरीश यादव, राही,बीईओ श्रीमती प्रतिभा मंडलोई, अभिभावकगण, शिक्षक-पालक संघ के सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। नगर पालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा ने विद्यालय की पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित प्रक्रिया की सराहना की। “मिश्रा ने कहा कि ऐसी प्रणाली न केवल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है, बल्कि अभिभावकों में भी विद्यालय के प्रति विश्वास एवं संतुष्टि की भावना उत्पन्न करती है।” अध्यक्ष रामशरण यादव ने सभी पालकों व्य विद्यार्थियों को बधाई व्य व्य शुभकामनायें प्रेषित किया,जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. घृतलहरे ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए शेष अभ्यर्थियों को अन्य शासकीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रेरित किया।
विद्यालय प्राचार्य डॉ. आई.पी. यादव ने जानकारी दी कि एल.के.जी. से लेकर कक्षा 12वीं तक अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम में कुल 370 रिक्त सीटों के लिए 1031 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। जिन कक्षाओं में आवेदन संख्या सीटों से अधिक रही, वहाँ नियम अनुसार लॉटरी पद्धति अपनाई गई, जबकि कुछ कक्षाओं में सीटों की तुलना में कम आवेदन प्राप्त होने पर सीधा प्रवेश प्रदान किया गया। लॉटरी प्रक्रिया में आरक्षण नीति का पालन करते हुए 50% सीटें बालिकाओं के लिए, 25% बीपीएल/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एवं 25% अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित रखी गईं। साथ ही प्रत्येक कक्षा में 10% सीटें प्रतीक्षा सूची हेतु निर्धारित की गई हैं। चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन की तिथि 13 से 16 मई 2025 तय की गई है, जबकि प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के लिए यह प्रक्रिया 17 से 20 मई 2025 तक चलेगी। दस्तावेज़ों में आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पूर्व कक्षा की अंकसूची तथा ट्रांसफर सर्टिफिकेट शामिल हैं। विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूरी लॉटरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई और इसे पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ और संबंधित अधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा।