लोरमी थाना क्षेत्र में मिला नरकंकाल… खोपड़ी बरामदः एक महीने पहले 7 साल की बच्ची लापता हैं , पुलिस को आशंका ! परिजनों का होगा DNA टेस्ट

अभय न्यूज 10 मई 2025 // छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले के ग्राम कोसाबाड़ी में मानव कंकाल मिला है। पुलिस स्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली है। मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि कोसाबाड़ी के श्मशान घाट के पास मानव कंकाल के अवशेष कपड़े के साथ खुले में पड़े थे।“कंकाल के अवशेषों को ग्रामीणों ने देखा और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके से मानव अवशेष में खोपड़ी, पसली, सहित छोटे-बड़े बाल और एक संदिग्ध अंडरवियर बरामद किया है।” 1 महीने पहले हुई थी 7 साल की मासूम बच्ची का अपहरण । बरामद किए गए अवशेषों को लैब में परीक्षण करवाकर पहले मेल फीमेल के साथ उम्र का पता लगवाया जाएगा। बता दें कि ग्राम कोसाबाड़ी से ही 12 अप्रैल की रात 7 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया। बच्ची अपनी मां के साथ घर के आंगन में रात को सो रही थी। जिसके बाद बच्ची का अभी तक कहीं पता नहीं चल सका है।
DNA टेस्ट करवाकर जांच की जाएगी , आशंका है कि यह अवशेष लापता बच्ची के हो सकते हैं। लापता बच्ची के परिजनों का DNA टेस्ट करवाकर कंकाल की जांच की जाएगी। लैब के परीक्षण के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने बताया कि जिस स्थल पर मानव कंकाल मिले हैं, उस स्थल पर मृत लोगों को दफनाया जाता है, पुलिस ने जंगली जानवर के शव खोदकर बाहर निकालने की भी आशंका जताई है। “इनाम की भी हो चुकी है घोषणा”
लापता बच्ची की जानकारी देने वाले को पुलिस प्रशासन ने इनाम देने की घोषणा भी कर रखी है। मुंगेली एसपी ने अपनी तरफ से 10 हजार, बिलासपुर आईजी ने 30 हजार इनाम रखा है। वहीं लोरमी के एक समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत ने अपनी ओर से 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि वनक्षेत्र होने कारण जंगली जानवर दफनाए शव को बाहर निकाल लिए होंगे। पुलिस स्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली है, लैब में अवशेष की जांच कराने भेजा जाएगा।