Breaking Newsकरियरछत्तीसगढ़राजनीतीराज्य

पूर्व सैनिक त्रिभुवन यादव की अगुवाई में और स्टार्स ऑफ ऑफ टुमारो द्वारा सभी चयनित अग्निविरो का सैनिक सम्मान समारोह

Military honour ceremony of all selected Agniveers led by ex-serviceman Tribhuvan Yadav and by Stars of Tomorrow

अभय न्यूज मुंगेली 20 अप्रैल 2025 ,,,आज हमारे जिले से चयनित सभी अग्निविरों का शानदार रूप से सैनिक सम्मान समारोह हमारे पूर्व सैनिक त्रिभुवन यादव की अगुवाई में रेस्ट हाउस मुंगेली में स्टार्स ऑफ ऑफ टुमारो संस्था के सहयोग से सम्पन्न हुआ। ये वही बच्चे है जिनको हमारे पूर्व सैनिक त्रिभुवन यादव के द्वारा निःशुल्क रूप से पिछले एक साल से अपने मुंगेली स्टेडियम में तैयार कर रहे थे । हमारे मुंगेली जिले से इस साल 33 से भी ज्यादा बच्चे भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयनित हुए है ये हमारे जिले के लिए गौरव की बात है ।

आपको विदित हो त्रिभुवन यादव मार्च 2021 में सेना से 16 वर्ष के सेवा करने के पश्चात वालिंटियर रिटायरमेंट लेकर यहां मुंगेली स्टेडियम में जिले के लड़के लड़कियों को निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे है परिणाम ये है कि वर्ष 2023 में 27, वर्ष 24 में 29 और इस साल 33 से भी अधिक युवकों का चयन भारतीय सेना में हुआ है पिछले तीन सालों में SSC में भी लगभग 50 से भी ज्यादा लड़के लड़कियां मुंगेली स्टेडियम से प्रशिक्षण लेकर अपनी कैरियर बना चुके है इस प्रकार यादव सर के द्वारा पिछले तीन साल में 100से भी ज्यादा बच्चे सेना तथा अन्य बलों में जाकर भारतमाता की सेवा में अपना कर्तव्य निभा रहे है।

यहां उपस्थित हमारे मुंगेली थाना के TI यादव जी ने बताया कि कैसे त्रिभुवन जी के द्वारा बहुत कठिन ट्रेनिंग बच्चों को दिया जाता है और ये उसी का नतीजा है। स्टार्स ऑफ टुमारो के संयोजक रामपाल सिंह ठाकुर जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि यादव के द्वारा बेहतरीन राष्ट सेवा वो भी निशुल्क किया जा रहा है उनका लाभ ले और अपने आस पास के लोगों को भी प्रेरित करें।अंत में त्रिभुवन यादव के द्वारा आए हुआ सभी अतिथियों का आभार प्रकट करे हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कमाना करते हुए सभी का सम्मान सहित विदाई किया गया। कार्यक्रम में त्रिभुवन यादव, पूर्व सैनिक कमल प्रसाद मंगेशकर, पूर्व सैनिक नेमसिंह राजपूत, बड़े भैया शहिद धनंजय सिंह राजपूत, रामपाल सिंह ठाकुर, महावीर सिंह ठाकुर, रामशरण यादव ,महेश साहू एवं स्टार्स ऑफ टुमारो के अन्य सदस्य भी शामिल होकर शाल माला तथा मोमेंटो भेट कर सभी चयनित सैनिकों का सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button