छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

छत्तीसगढ़ मध्यमिक शिक्षा मंडल ने सीजी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परीक्षा परिणाम जारी किए

राज्यपाल ने हाई स्कूल और हायर सेंकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

अभय न्यूज रायपुर: छत्तीसगढ़ मध्यमिक शिक्षा मंडल ने सीजी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परीक्षा परिणाम जारी किए। ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं में कुल 5.71 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षाएं मार्च में संपन्न हुईं और इसके तुरंत बाद प्रदेशभर में बनाए गए 36 मूल्यांकन केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू कर दी गई थी। 17 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया, और नियत समय पर आज परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

ऐसे करें छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक

छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं:

CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर मौजूद ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन में जाएं।

वहां ‘परीक्षा परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

अब अपनी कक्षा चुनें – ‘High School Result 2025’ या ‘Higher Secondary Result 2025’।रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।

आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।

राज्यपाल ने हाई स्कूल और हायर सेंकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज जारी कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के नतीजों में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने कहा है कि विद्यार्थियों ने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है, जो उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है. उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वे भविष्य में इसी तरह निरन्तर आगे बढ़ते रहें और अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें. डेका ने कहा है कि विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उनके गुरूजनों और माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है, मैं इसके लिए उन्हें भी बधाई देता हूं.

उन्होने इन परीक्षाओं में अनुतीर्ण विद्यार्थियों को हताश न होने की समझाइश दी और अगली बार दुगने उत्साह से, मेहनत से पढ़ाई करने को कहा. उन्होंने कहा कि असफलता से ही सफलता का रास्ता खुलता है.

Related Articles

Back to top button