
अभय न्यूज़ मुंगेली 11 मई // मुंगेली नगर के प्रतिष्ठित नागरिक सुरेश जैन(दिगम्बर) का आज निधन हो गया। वे अमित एवं श्री पारसनाथ दिगंबर जैन गुरुकुल हैदराबाद के युवा विधानाचार्य अभिषेक के पिता, ज्ञानचंद जैन, स्व पदमचंद, कैलाश जैन (बिलासपुर )के भाई हैं.जैन समाज मुंगेली शोक संतप्त हुआ.