Breaking Newsअपराधछत्तीसगढ़राज्य
अवैध खनन पर प्रशासन की सख्ती: चन्दरगढ़ी और टेंगनागढ़ में जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त

अभय न्यूज मुंगेली // कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के सख्त निर्देशों के तहत जिले में अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज पथरिया विकासखंड के ग्राम चन्दरगढ़ी एवं टेंगनागढ़ में अवैध रूप से मुरुम और रेत का उत्खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन एवं दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया। प्रशासनिक टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में मौके पर ही संबंधित मशीनरी को जब्त करते हुए थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।
कलेक्टर के निर्देश पर आगे की विधिवत कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पथरिया एसडीएम श्री अजय शतरंज ने बताया कि खनिज के अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।