ॐ श्री वासुदेव गुरु परिवार आत्मोत्थान शिवपुर, मुंगेली द्वारा बॉडी डीप फ्रीजर दान किया गया

अभय न्यूज मुंगेली 15 मई 2025 // मुंगेली ॐ श्री वासुदेव गुरु परिवार आत्मोत्थान शिवपुर, मुंगेली द्वारा लगभग 25 वर्षों से सामाजिक गतिविधि संचालित करने वाली संस्था रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ मुंगेली को समाज सेवा के लिए “बॉडी डीप फ्रीजर ” का दान किया गया है, इस डीप फ्रीजर की व्यवस्था और संचालन रोट्रेक्ट क्लब आफ मुंगेली के द्वारा किया जाएगा.
इस अवसर पर न्यास के कोषाध्यक्ष विनोद पुरी गोस्वामी, सदस्यगण हिमांशु मिश्रा, गिरीश दीवान, रामशरण यादव सहसचिव तथा रोट्रेक्ट क्लब मुंगेली के अध्यक्ष रोट्रे.राजू श्रीवास्तव, रोट्रे.दीपक कोटड़िया,रोट्रे. गिरीश सुथार, रोट्रे.रितेश अग्रवाल, रोट्रे कमल कोठारी, रोट्रे धीरज जैन व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष ने इस अवसर पर न्यास को आभार व धन्यवाद दिया.उन्होंने कहा कि डीप फ्रीजर की व्यवस्था मुंगेली नगर में एक महत्वपूर्ण सहयोग साबित होगा.