Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य

भारी वाहनों की रफ्तार बनी जानलेवा, कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

अभय न्यूज मुंगेली // शहर में बेतरतीब ढंग से प्रवेश कर रहे भारी वाहनों और तेज रफ्तार ट्रकों के कारण हो रही दुर्घटनाओं से आम नागरिकों को खतरा बना हुआ है। इससे न केवल जान-माल की हानि हो रही है, बल्कि मवेशियों व शासकीय संपत्तियों को भी नुकसान पहुंच रहा है। जानमाल की क्षति को लेकर सोमवार को गौ सेवा धाम एवं अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई है कि शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश पर तत्काल रोक लगाई जाए और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में गौ सेवा धाम के पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनीष वैष्णव, योगेश ताम्रकार, शिवराम साहू, अजय सिंह राजपूत, शिवशंकर साहू और सूरज यादव सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे। सभी ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उचित कार्यवाही की जाए।ज्ञापन प्राप्त करने के बाद प्रशासन ने इस मुद्दे पर जल्द विचार-विमर्श कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button