खेलछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

समर कैंप में रचनात्मकता और ज्ञान का संगम, खेल-खेल में सीख रहे बच्चे, कलेक्टर के निर्देश पर चल रही अभिनव पहल

अभय न्यूज मुंगेली 07 मई 2025// जिले के विकासखंड मुंगेली के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में इन दिनों समर कैंप की रंगीन चहल-पहल देखी जा रही है। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित इस विशेष शिविर का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशन में आयोजित यह अभिनव पहल बच्चों में रचनात्मकता, व्यवहारिक ज्ञान और नैतिक मूल्यों को सहजता से विकसित कर रही है। शिविर में रंगोली, पेंटिंग, हस्तकला, हिंदी-अंग्रेजी लेखन और नैतिक कहानियों जैसे गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता और अभिव्यक्ति क्षमता को प्रोत्साहन मिल रहा है। जहां स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध है, वहाँ डिजिटल कहानियाँ, शॉर्ट फिल्में और शैक्षिक वीडियोज़ बच्चों को नई दुनिया से रूबरू करवा रहे हैं। विद्यालयों में बच्चों से फल-सब्जियों के बीज संग्रह कराए जा रहे हैं, जिन्हें मानसून के दौरान किचन गार्डन में रोपा जाएगा। इस पहल से बच्चों में प्रकृति और कृषि के प्रति जागरूकता व जुड़ाव गहराया है। ‘कबाड़ से जुगाड़’ और डाक टिकट संग्रह जैसी नवाचारी गतिविधियाँ न केवल बच्चों की सृजनात्मकता को नई उड़ान दे रही हैं, बल्कि उन्हें संसाधनों के पुनः उपयोग का महत्त्व भी सिखा रही हैं। इन प्रयासों के जरिए बच्चों को शिक्षा का ऐसा माहौल मिल रहा है, जहाँ वे आनंद के साथ सीख रहे हैं।
कलेक्टर ने कहा है कि गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग बच्चों के कौशल विकास, नैतिक मूल्यों और रचनात्मकता को बढ़ाने में किया जाए। समर कैंप में ऐसी गतिविधियाँ हों, जो बच्चों को आनंदित करते हुए उन्हें कुछ नया सिखाएँ। यह सुनिश्चित किया जाए कि हर बच्चा सक्रिय रूप से भाग लें और सीखने की यह प्रक्रिया उनके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक बने। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली डॉ. प्रतिभा मंडलोई स्वयं बच्चों को समर कैंप में उनके तर्कशक्ति रचनात्मकता को कुशलता प्रदान करते हुए मार्गदर्शन दे रही है एवं विभिन्न गतिविधियां करा रही है। उन्होंने बताया कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों में रचनात्मकता, नैतिक शिक्षा और व्यवहारिक ज्ञान का अद्भुत विकास हो रहा है। खेल-खेल में सीखने की यह प्रक्रिया उन्हें न केवल आनंदित कर रही है, बल्कि उनके भीतर आत्मविश्वास भी भर रही है। यह समर कैंप बच्चों के लिए सिर्फ छुट्टियों का समय नहीं, बल्कि सीखने, सोचने और कुछ नया कर दिखाने का सुनहरा अवसर बन चुका है।

 

Related Articles

Back to top button