सुशासन तिहार : सुरही ग्राम में जनसंवाद, अधिकारियों ने सुनीं समस्याएं और दिए समाधान के आश्वासन
*जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी*

अभय न्यूज मुंगेली, 03 मई 2025// सुशासन तिहार के अंतर्गत शुक्रवार को सुदूर वनांचल ग्राम सुरही में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों ने राशन कार्ड, पेंशन, पीएम आवास योजना जैसी समस्याएं प्रमुखता से रखीं। अधिकारियों ने कुछ मामलों का मौके पर ही निराकरण किया, वहीं शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इनका लाभ लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि शासन का उद्देश्य अंतिम छोर तक विकास की किरण पहुंचाना है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशन में जिलेभर में सुशासन तिहार का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।