
अभय न्यूज मुंगेली // जनपद पंचायत मुंगेली द्वारा मछली पालन को प्रोत्साहित करने एवं स्थानीय आजीविका संवर्धन के उद्देश्य से जनपद अंतर्गत चयनित तालाबों को 10 वर्षीय पट्टे पर आबंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए इच्छुक पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियां, मछुआ समूह, व्यक्तिगत मछुआ हितग्राही एवं पात्र स्व-सहायता समूहों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
पट्टा आबंटन में प्राथमिकता क्रम इस प्रकार रहेगा पंजीकृत मछवारा सहकारी समिति, मछुआ समूह, व्यक्तिगत मछुआ हितग्राही, विस्थापित परिवार (जिनकी भूमि या मकान 1965 या उसके बाद डूब क्षेत्र में आए हों), स्व-सहायता समूह । “मछुआ” से आशय ऐसे व्यक्ति से है जो अपनी आजीविका मछली पालन, मछली पकड़ने या मछली बीज उत्पादन जैसे कार्यों से अर्जित करता है।
आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज
सहकारी समिति हेतु: पंजीयन प्रमाण पत्र, बायलॉज, सदस्यों की सूची, बैंक कर्जमुक्ति प्रमाण पत्र, समिति का प्रस्ताव, ठहराव एवं विगत वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट। मछुआ समूह / एस.जी.एस.वाई. समूह हेतु: समूह का प्रस्ताव एवं ठहराव, गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, बैंक कर्जमुक्ति प्रमाण पत्र। व्यक्तिगत मछुआ हितग्राही हेतु: जाति प्रमाण पत्र (यदि अनु. जाति / जनजाति / पिछड़ा वर्ग हो), गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक से कर्ज नहीं होने का प्रमाण। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
पट्टे पर आबंटित किए जाने वाले तालाबों का विवरण इस प्रकार है
ग्राम का नाम तालाब का नाम खसरा क्रमांक जल क्षेत्र (हेक्टेयर में) –
पदमपुर शासकीय बंधवा तालाब 212,15.949 हे., केशरूवाडिह शासकीय अड़बंधा तालाब केशरूवाडिह 54, 11.756 हे. (उत्पादिक जल क्षेत्र 6.000 हे), भथरी शासकीय तालाब 703, 14.000 हे., टेढ़ाधौरा शासकीय तालाब टेढ़ाधौरा 497 , 11.918 हे., मजगांव बलौदी शासकीय सिंचाई जलाशय – 10.915 हे. और दुल्लापुर मुड़पार शासकीय तालाब दुल्लापुर 175 , 11.00 हे. है।
आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन जनपद पंचायत मुंगेली कार्यालय में लेखापाल कमल बंजारे के पास जमा कर पावती प्राप्त करें। अपूर्ण आवेदन पत्रों पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।