Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य
प्रदेश के रेशम और हस्तशिल्प उत्पादो को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ले जाने की तैयारी

अभय न्यूज रायपुर// सूत्रों से मिले जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को महानदी भवन में ग्रामोद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि प्रदेश के रेशम और हस्तशिल्प को नया बाजार मिलेगा इसके लिए ऑनलाइन बिक्री और निर्यात की संभावनाओं को तलाशने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी, इससे छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प की पारंपरिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म मिल सकेगा , इसमें रेशम हस्तशिल्प, खादी , हथकरघा और माटी कला से जुड़े पारंपरिक कारीगरों व बुनकरों के उत्पादों को प्रोत्साहन देने और उनके जीवन स्तर में सुधार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई ,मुख्यमंत्री ने कहा कि कला को सम्मान और कारीगरों व बुनकरों के उत्पादों को प्रोत्साहन देने और उनके जीवन स्तर में सुधार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई, हमारी प्राथमिकता है ग्रामोद्योग में रोजगार की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए ठोस रणनीति तैयार की जाए। बैठक में अमिताभ जैन ,सुबोध कुमार सिंह, राहुलभगत और श्याम धावडे शामिल हुए।