समाधान शिविर में व्हीलचेयर मिलने से दिलीप के खिले चेहरे

अभय न्यूज मुंगेली 17 मई 2025// मुंगेली विकासखंड के ग्राम पंडरभट्टा में आयोजित समाधान शिविर में एक दृश्य ऐसा भी था, जिसने जनकल्याण की भावना को जीवंत कर दिया। ग्राम चिरहूला के 65 वर्षीय दिलीप चतुर्वेदी, जो पिछले कई वर्षों से नस संबंधी गंभीर समस्या से जूझ रहे थे, व्हीलचेयर की आवश्यकता लेकर शिविर में पहुंचे। जैसे ही उन्होंने अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी, जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता और तत्परता की मिसाल पेश करते हुए तत्काल उन्हें व्हीलचेयर प्रदान किया।
यह मानवीय पहल एक साधारण सहायता से कहीं अधिक थी। यह आत्मसम्मान, राहत और सहारे की वह भावना थी, जिसकी उन्हें वर्षों से तलाश थी। कार्यक्रम में उपस्थित मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वयं अपने हाथों से दिलीप चतुर्वेदी को व्हीलचेयर सौंपते हुए उन्हें पुष्पाहार पहनाकर शुभकामनाएं दीं। व्हीलचेयर पाकर भावविभोर दिलीप चतुर्वेदी की आंखों में आभार की चमक और चेहरे पर सच्ची मुस्कान देखने को मिली। उन्होंने बताया कि वे कई वर्षों से नसों की बीमारी से पीड़ित हैं, जिससे चलने-फिरने और दैनिक कार्यों में कठिनाई होती थी। लेकिन अब, व्हीलचेयर मिलने से उनकी परेशानियां काफी हद तक दूर हो गई हैं। दिलीप ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन और जनसेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और इस पहल को सच्चे जनसेवक की पहचान बताया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक मौजूद रहे।