ग्राम भालापुर के समाधान शिविर में शामिल हुए मुंगेली विधायक मोहले

अभय न्यूज़ मुंगेली 9 मई // ग्राम भालापुर में आयोजित समाधान शिविर में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले शामिल हुए.
छत्तीसगढ़ सरकार की अति महत्वपूर्ण प्रशासनिक गतिविधि जिसे संवाद से समाधान “समाधान शिविर “कहा जा रहा है जिसके माध्यम से सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और विधायक जनता के समस्याओं व मांगो के निराकरण हेतु गांव – गांव जा रहे है जन समस्याओं का निराकरण करवा रहें है, इन शिविरों के माध्यम से प्रशासन मुस्तैदी से सभी समस्याओं का निराकरण कर रहा है.
इसी कड़ी में आज ग्राम भालापुर में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, जनपद पंचायत के अध्यक्ष रामकमल सिंह जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के सभी विभागों के आला अधिकारी समाधान शिविर में उपस्थिति रहे.
इस शिविर में 98 प्रतिशत समस्याओं का निराकरण किया गया, शेष समस्याओं का निराकरण अगले शिविर में करने की बात कही गई.