आयुष्मान महाभियान: कलेक्टर ने विभिन्न गॉवों का किया निरीक्षण,आमजनों से किया संवाद, परिवार के सभी सदस्यों का कार्ड बनाने के दिए निर्देश
ग्राम में साफ-सफाई नहीं होने पर दरवाजा सचिव निलंबित

अभय न्यूज मुंगेली 21 मई 2025// मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन के संकल्प को साकार करने के लिए आज जिले भर में आयुष्मान महाभियान चलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य अमला और विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर तथा शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस दौरान जिले के आमजनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और अपना आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं। महाभियान अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य निरंतर जारी है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आयुष्मान महाभियान के तहत लगाए गए शिविरों और विभिन्न ग्रामों जरहागॉव, खम्हरिया, बरछा, दरवाजा, लौदा और नगर पंचायत पथरिया आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने लोरमी विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम खुड़िया में स्वयं मौजूद होकर ग्राम सुरही के आकाश, सलगी के मनोहर, शिवमति और करमु बैगा का कार्ड बनवाया। कलेक्टर ने शिविर में पहुंचे शतप्रतिशत व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने एसडीएम सहित तहसीलदार, जनपद सीईओ के खुड़िया शिविर में उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एटीआर क्षेत्र में शतप्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कार्ड बनने से नहीं छुटना चाहिए। कलेक्टर ने आयुष्मान महाभियान के तहत ग्राम कारीडोंगरी में शिविर का भी निरीक्षण किया और आयुष्मान कार्ड बनने की संख्यात्मक जानकारी ली। कलेक्टर ने नेटवर्क इश्यू के कारण कार्ड बनने की धीमी प्रगति की जानकारी मिलने पर तत्काल बेहतर नेटवर्क वाले स्थलों में जाकर कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने सभी कर्मचारी गंभीरता से कार्य करे।
यह गॉव, गरीब और आमजनों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। जिले में लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान जारी है। सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी तत्परता और कर्मठता से घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं। शाम 07 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 27 हजार 900 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी लगातार मानिटरिंग भी की जा रही है। इसी प्रकार कलेक्टर ने मुंगेली विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खम्हरिया का भी औचक निरीक्षण किया और आयुष्मान कार्ड बनने की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने खम्हरिया गॉव में पलायन किए लोगों के संबंध में संख्यात्मक जानकारी ली और पलायन को रोकने गॉव में मनरेगा एवं अन्य माध्यमों से रोजगार के बेहतर अवसर सृजित करने एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देशित किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत लौदा का औचक निरीक्षण कर पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने पंजी अद्यतन नहीं होने पर पंचायत सचिव सुभाष बंजारे को नोटिस जारी करने और एक दिन का सैलरी काटने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने खम्हरिया में अवैध महुआ शराब के विक्रय और अघोषित विद्युत कटौती की जानकारी दी। कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने तथा आबकारी वृत्त मुंगेली के प्रभारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। खम्हरिया में ट्रांसफार्मर संबंधी समस्या की शिकायत मिलने पर बिजली विभाग के ईई को ट्रांसफार्मर तत्काल ठीक करने एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने गॉवों के युवाओं से चर्चा कर कैरियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बरछा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां लक्ष्य के विरुद्ध आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली और शतप्रतिशत लोगों का कार्ड बनाने के निर्देश दिए। बरछा में मनेरगा अंतर्गत काम नहीं होने, पलायन एवं जॉब कार्ड न बनने की समस्या को संज्ञान में लेते हुए संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने ही गॉवों में रोजगार के बेहतर अवसर और आजीविका के साधन उपलब्ध होंगे, तो पलायन रूकेगा। इस दिशा में विशेष प्रयास करने की जरूरत है।
ग्राम में साफ-सफाई नहीं होने पर दरवाजा सचिव निलंबित
कलेक्टर ने आयुष्मान महाभियान के निरीक्षण के दौरान लोरमी विकासखण्ड के ग्राम दरवाजा में पंचायत परिसर, सड़कों एवं नालियों की उचित साफ-सफाई नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत सचिव हीरालाल साहू को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ भारत की संकल्पना साकार होती है, इसलिए गॉवांे को साफ-सुथरा बनाने विशेष रूप से कार्य करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।