मुंगेली में अतिक्रमण और गंदगी पर प्रशासन ने की कार्रवाई, 26 दुकानदारों पर जुर्माना

अभय न्यूज मुंगेली, 04 मई 2025// शहर को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए मुंगेली प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशन में शनिवार को राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने पड़ाव चौक से पंडरिया रोड तक अभियान चलाकर अतिक्रमण करने और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। इस अभियान के तहत 26 दुकानदारों पर जुर्माना लगाते हुए कुल 06 हजार 200 रुपये की वसूली की गई। दुकानदारों को सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाने और अतिक्रमण से बचने की सख्त हिदायत भी दी गई। अधिकारियों ने समझाइश देते हुए चेताया कि भविष्य में नियमों के उल्लंघन पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, एसडीओपी श्री मयंक तिवारी, तहसीलदार श्री कुणाल पांडे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आशीष तिवारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।