सुशासन तिहार: नगर पालिका की टीम ने की अतिक्रमण पर कार्रवाई
Sushasan Tihar: Municipal team took action against encroachment

अभय न्यूज मुंगेली, 30 अप्रैल 2025// मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप एवं कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद मुंगेली की टीम ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन का निराकरण करते हुए मसीही कब्रिस्तान और रेस्ट हाऊस के आसपास को अतिक्रमण मुक्त किया। सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन में बताया गया था, कि मुख्य सड़क मार्गों पर कई लोगों द्वारा दुकान लगाकर अतिक्रमण किया गया है, जिससे आमजनों को आवागमन में समस्या हो रही है। आवेदन को संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका की टीम ने तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आशीष तिवारी के मार्गदर्शन में सहायक अभियंता श्री प्रवीण कुमार साहू एवं श्री सुरेश देवांगन और पुलिस बल की मौजूदगी में मसीही कब्रिस्तान के दोनों ओर और रेस्ट हाऊस के सामने चर्च के पास से मटन दुकान, पान ठेला व चाय दुकान को हटाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया।