संस्कृत भाषा बोधन वर्ग का त्रिदिवसीय शिविर का समापन हुआ

अभय न्यूज़, मुंगेली 3 मई // संस्कृत भारती मुंगेली द्वारा तीन दिवसीय संस्कृतभाषा बोधन वर्ग का आज समापन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि रामरूप दास महात्यागी रामाश्रय श्री हरिहर केदार (मदकू द्वीप) जिला मुंगेली छत्तीसगढ महराज जी रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है कहा, संस्कृत भारती के द्वारा मुंगेली जिले में त्रिदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जो बहुत सराहनीय है, संयोजक डॉ रामबाबू मिश्रा एवं सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं
कार्यक्रम की अध्यक्षता पी एम श्री सेजेस दाऊपारा के अध्यक्ष रामशरण यादव रहे उन्होंने कहा कि संस्कृत देव भाषा है, हमें अपने आने वाली पिढ़ियों को इसे जरूर सीखना चाहिए, यह कार्यक्रम भविष्य मे 10 दिवसीय कराने की बात बोले, संस्कृत भाषा बोधन वर्ग के माध्यम से सभी बच्चो को संस्कृत सिखाया जाए ऐसा अधिक से अधिक प्रयास करेंगे।
इस कार्यक्रम मे प्राचार्य आईपी यादव , पीतांबर सिंह ठाकुर आध्यात्मिक प्रवक्ता , मंडल रविन्द्र चंद्रवंशी, तथा स्माल स्टेप फाउंडेशन के रामकिंकर सिंह एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने संस्कृत भाषा बोधन वर्ग को सराहा।कार्यक्रम में 11 महिला वर्ग 26 पुरुष वर्ग भाग लिए, संस्कृत बोल चाल (व्याहार) की भाषा बनाने हेतु संस्कृत भारती के प्रांत संघटक मंत्री हेमंत साहू, पारस साहू जी, रविन्द्र चंदवंशी, सुश्री अनुपा टंडन जी, डॉ निलेश तिवारी , वीरेन्द्र मिश्रा तथा अनुभवी कार्यकर्ताओं ने महत्त्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया,जिला संयोजक डॉ रामबाबू मिश्र ने आयोजन को सफल बनाने के लिये सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।