
अभय न्यूज़ मुगेली // हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर नगर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिससे मुंगेली नगर भगवामय हुआ.. इस शोभायात्रा में उज्जैन से आए डमरू, ढोल,तासा, बाहुबली हनुमान, काली, शिव-पार्वती की झांकी, राम धूनी टीम, भूत टोली तथा अनेक प्रकार के डीजे साउंड ने भाग लिया…
शोभायात्रा का नगर के कई प्रमुख स्थलों में विभिन्न समाजिक संस्थाओ व नागरिकों ने पुष्प वर्षा, शीतल पेय पिलाकर स्वागत किया.
जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली ,जागृति महिला मण्डल, प्रेम आर्य जी के घर के पास अमितेश आर्य,सिंधी कॉलोनी चौक पर सिंधी युवा विंग तथा पड़ाव चौक में जनपद पंचायत मुंगेली के अध्यक्ष रामकमल सिंह के द्वारा स्वागत किया गया..
नगर में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला और हिन्दू समाज उत्साह व हर्षोल्लास के साथ हिंदू नववर्ष के पर्व को मनाया.