Breaking Newsछत्तीसगढ़राजनीतीराज्य

राज्यपाल के संभावित दौरे को लेकर कलेक्टर मुंगेली ने ली विभागों की बैठक

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का 3 अप्रैल के दौरे को लेकर मुंगेली कलेक्टर द्वारा तैयारियों की समीक्षा की गई.

अभय न्यूज़ मुंगेली //  मुगेली जिले में 03 अप्रैल को राज्यपाल रमेन डेका का दौरा प्रस्तावित है। इसे लेकर जिले में विभिन्न स्तर पर तैयारी चल रही हैं। कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में प्रस्तावित दौरे की तैयारी को लेकर समीक्षा की एवं गरिमामयी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी।

राज्यपाल रमेन डेका 03 अप्रैल को दोपहर 03 बजे जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे। श्री डेका जिले में जल संचयन, पौधारोपण एवं पर्यावरण संवर्धन, जैविक कृषि को प्रोत्साहन, टीबी उन्मूलन, जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास, रेड क्रॉस सोसाइटी की गतिविधियां, सहित शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य विकास की गतिविधियों के बारे में चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वे जिला चिकित्सालय, आनंदाश्रम और बालगृह का निरीक्षण करेंगे।

कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि इन सभी बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने निर्देश दिए । उन्होंने बैठक व्यवस्था, विद्युत, वाहन पार्किंग आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी ।

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने सुरक्षा व्यवस्था के सबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, तीनों अनुविभागों के एसडीएम और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button