छत्तीसगढ़
संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन के पत्र पर नगर पालिका परिषद मुंगेली के द्वारा आगर नदी का सफाई शुरू
मुंगेली : संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन के पत्र पर नगर पालिका परिषद मुंगेली के द्वारा आगर नदी के सफाई हेतु 21 मार्च से 30 मार्च 2025 तक विभिन्न सामाजिक संस्थाओं तथा सामाजिक काम करने वाले व्यक्तियों के माध्यम से सफाई अभियान प्रारम्भ किया गया है.
उल्लेखनीय है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मार्च को बिलासपुर प्रवास है, प्रधानमंत्री के यात्रा के दौरान स्वछता जागरूकता के लिए उप मुंख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश पर यह स्वछता अभियान चलाया जा रहा है.
नगर पालिका परिषद मुंगेली के इस अभियान का क्या परिणाम आता है यह देखने की बात होगी!