बड़ी ख़बर: बिलासपुर तखतपुर मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना,
कार सवार तीन लोगों की मौत,दो की हालत गंभीर

अभय न्यूज़ मुंगेली // बिलासपुर तखतपुर मुख्य मार्ग पर बिनोरी मोड़ के पास आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया बताया जा रहा है कि वेगानआर कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब ढाई बजे बिनोरी मोड़ के पास की है जहां तखतपुर काठाकोनी निवासी पवन रातें, खजुरी नवागांव निवासी सुरेश वासुदेव, विजय राजपूत, मोनू यादव तथा जयंत वैष्णव वेगनआर कार क्रमांक सीजी 10 AF 2097 से बिलासपुर से तखतपुर की ओर जा रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर एक दीवार से जा टकराई , टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही पवन, सुरेश वासुदेव, और विजय राजपूत की दर्दनाक मौत हो गई वही दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर टीआई ,पुलिस टिम के साथ पहुंचे , घटना किन कारणों से हुआ इसकी पताशाजी पुलिस कर रही है।