आपरेशन सिंदूर: कृषि उपज मंडी से अमर जवान ज्योति स्तम्भ तक निकलेगी तिरंगा यात्रा
राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाने और सुरक्षा बलों के प्रति व्यक्त किया जाएगा सम्मान

अभय न्यूज मुंगेली, 16 मई 2025// राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाने और सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से 17 मई दिन शनिवार को ‘‘तिरंगा यात्रा’’ का गरिमामय आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक’’ के बैनर तले आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने इस संबंध में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने तिरंगा यात्रा के दौरान ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ का लोगो उपयोग करने, ‘‘हम सेना के साथ हैं’’ और ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र’’ जैसे नारों वाले बैनर लगाने के साथ ही भारत की जीत, सशस्त्र बलों की सुरक्षा, सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों को धन्यवाद देने की तख्तियों का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय में कृषि उपज मंडी से अमर जवान ज्योति स्तम्भ तक शाम 05 बजे से तिरंगा रैली निकाली जाएगी और स्तम्भ में पुष्पांजली व माल्यार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही सभी विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि तिरंगा यात्रा में पूर्व सैनिकों, उनके परिवारों और छात्रों को इस यात्रा में बुलाया जाए। यात्रा का माहौल शांतिपूर्ण, अनुशासित, संगठित और उत्साहपूर्ण होने के साथ उद्घोषणा वाहनों से देशभक्ति गीत बजाया जाए और देशप्रेम के नारे लगाए जाएं। उन्होंने यात्रा के लिए तिरंगा की व्यवस्था करने तथा यात्रा में जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने कहा। बैठक में उप संचालक एटीआर श्री गणेश यू.आर., जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, तीनों अनुविभागीय दंडाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।