Breaking Newsछत्तीसगढ़राजनीतीराज्य

संविधान बचाओं रैली के आयोजन पर कांग्रेस अध्यक्ष ने बुलाई बैठक

अभय न्यूज मुंगेली 16 मई 2025 //- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पुरे प्रदेश में संविधान बचाओं रैली का आयोजन किया जा रहा है। जो प्रदेश के हर लोकसभा/विधानसभा/जिला/शहर/सेक्टर/बूथ स्तर पर आयोजित किया जाना है। इसी कडी में 19 मई को जांजगीर में रैली का आयोजन किया जाएगा।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने नगर के पड़ाव चौक स्थित कांग्रेस भवन में बैठक का आयोजन किया। जिसमें जिला/शहर/बूथ/ स्तर के सभी काग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त बैठक में प्रेदश कांग्रेस कमेटी के निर्देशो का परिपालन जिले में करने को लेकर चर्चा की गई। ताकि आने वाले समय में जिले के हर ब्लॉक और बुथ स्तर पर संविधान बचाओं रैली का आयोजन किया जा सके और कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुचाया जा सके । बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के सभी सिपाहयों को संविधान के बचाव के लिए हर संभव प्रयत्न करना है। हमारे मुख्यि राहुल गांधी का संदेश संविधान बचाओं का नारा जन जन तक पहुचाना है। मुखिया के निर्देश का पालन हर कांग्रेसी का कतर्व्य है। जिसको लेकर आज इस बैठक का आयोजन किया गया है। जल्द की जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया जायेगा ।इस अवसर पर चंद्रभान बारतमे,आत्मा सिंह क्षत्रिय, रोहित शुक्ला,दिलीप बंजारा, स्वतंत्र मिश्रा, राजा ठाकुर, नरेश पाटले, हेमेन्द्र गोस्वामी,  दिलीप कौशिक,संजय यादव, अभिलाष सिंह ,रामकुमार साहू, दीपक गुप्ता,श्री ठाकुर, रवि बारमते, घनुष सेन,संजय चंदेल,मकबूल खान, मो. रसीद खान, प्रेम प्रकाश राजपूत, सैयद जाकिर हुसैन,पुरूषोत्तम मार्को, लखन कश्यप, गुलाबा कोशले, सूरज यादव, अजयसाहू, निरंजन साहू,टेकलाल टंण्डन, भूपेन्द्र सिंह, याकूब अलि,सुनील मंगेश्कर, संजय घुमसरे,महेन्द्र यादव,सुरेन्द्र साहू,नीरज यादव,जित्तु श्रीवास्तव,अखिल टोंण्डर, इन्द्रजीत कुर्रे, नौसाद खान,कलेश्वर गर्ग, कमल जांगडे,मिलउ सिंह,श्याम, राजकुमार नामदेव, ,टकराम सोनवानी,संतोष चतुगोष्ठी,कौशल सिंह क्षत्रिय,मुमताज अलि,कांता प्रसाद, सुख प्रसाद बंजारे,शौक कुमार,मुमताज अलि,,सूरज बर्मन, रामजी धु्रव,धनीराम, शीश कुमार, डॉ. गेंदराम राजेन्द्र कश्यप,अभिषेक सिंह, सतीश यादव,राजेन्द्र जायसवाल, रमेश सिंह, विधानंद चंद्राकर, हरेश धृतलहरे, नरेन्द्र साहू, संतोष श्रीवास,पूरल लाल साहू,विष्णु खांडे, मुकेश पात्रे आरिफ खोखर, नेम सिंह बारमते, गौरी सोनकर, मनोज सोनकर, श्रवण सोकनर, कुलदीप पाटले, मनीष साहू, मिनेश कुमार, कृष्णकांत बंजारे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला यादव,, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नूरजहां , अनिता विश्वकर्मा, हेमिन मंगेशकर, मनोरना गुप्ता, साधना वर्मा, बिन्दु, जाहेदा बेगम, निधि परिहार,संतोषी मोना नागरे, उपस्थित रहें ।

Related Articles

Back to top button