Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

मुंगेली जिले में आयुष्मान महाअभियान 21 मई को, बनेंगे 01 लाख से अधिक कार्ड

अभय न्यूज़ मुंगेली 21 मई 2025// मुंगेली जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 मई को मुंगेली जिले में आयुष्मान महाअभियान का आयोजन किया जाएगा। सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित इस महाअभियान में 01 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बताया कि महाअभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।

नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस महाअभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और स्वयं को तथा अपने परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान करें।

जिला पंचायत सीईओ एवं अभियान के नोडल अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि यह महाअभियान प्रातः 07 बजे से प्रारंभ होकर दिनभर चलेगा। जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की सुविधा नहीं है, वहां के पात्र हितग्राहियों के कार्ड निकटतम नेटवर्कयुक्त ग्रामों में बनाए जाएंगे। अब तक जिले के तीनों विकासखंडों में 07 लाख 14 हजार 556 आयुष्मान कार्ड और 12 हजार 922 वय वंदना योजना कार्ड बनाए जा चुके हैं। शेष बचे पात्र नागरिकों को योजना से जोड़ने के लिए ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। महाअभियान के तहत न सिर्फ आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, बल्कि आधार कार्ड अपडेट करने और राशन कार्ड में नाम जोड़ने जैसे कार्य भी किए जाएंगे, ताकि नागरिकों को अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बीपीएल परिवारों को प्रति वर्ष 05 लाख रुपए और एपीएल परिवारों को 50 हजार रुपए तक का निःशुल्क ईलाज देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों में उपलब्ध होता है।

साथ ही वय वंदना योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भी 05 लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है.

ज्ञात हो की इस अभियान हेतु अधिकारीयों और कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button