करियरछत्तीसगढ़राज्य

10वीं बोर्ड परीक्षा में पार्थ देवांगन 93% अंक प्राप्त कर जिले व समाज का बढ़ाया मान

*टॉपर छात्र पार्थ देवांगन ने NEET की तैयारी शुरू की, डॉक्टर बनने की इच्छा जताई*

अभय न्यूज मुंगेली 13 मई 2025 — एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा में अध्ययन कर मुंगेली जिले विवेकानंद वार्ड पार्षद श्रीमती अर्चना सत्तू देवांगन के पुत्र पार्थ देवांगन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93% अंक प्राप्त कर विद्यालय, परिवार और समाज का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने छात्र को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने कहा कि यह सफलता छात्र की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि वह छात्र को तरक्की की बुलंदियों तक पहुंचाए और भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहे। विद्यालय प्रबंधन ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अन्य छात्रों को भी इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी।

शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉप रैंक हासिल करने वाले छात्र पार्थ देवांगन ने अब मेडिकल क्षेत्र में कदम रखने का निर्णय लिया है। छात्र ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी शुरू कर दी है और भविष्य में एक सफल डॉक्टर बनने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि हमेशा से लोगों की सेवा करना चाहता था। डॉक्टर बनकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा सपना है।” विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी छात्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि देवांगन शुरू से ही मेहनती और लगनशील रहा है। हमें गर्व है कि वह चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।परिवारवालों ने भी छात्र के इस फैसले पर खुशी जताई है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे इस टॉपर छात्र की कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह उन छात्रों के लिए भी एक मिसाल है जो कड़ी मेहनत और समर्पण से अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button