उप मुख्यमंत्री श्री साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण
Deputy Chief Minister Shri Sao conducted a survey under the Pradhan Mantri Awas Yojana

अभय न्यूज मुंगेली, 19 अप्रैल 2025// उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज जिले मैं विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोरमी विकासखंड के ग्राम नारायणपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए चलाए जा रहे विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा के अंतर्गत जारी सर्वेक्षण कार्य का अवलोकन किया और स्वयं भी हितग्राही के घर जाकर मोबाइल एप के माध्यम से सर्वेक्षण किया।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री साव ने ग्राम नारायणपुर में रामकुमार साहू को आवास योजनांतर्गत नवनिर्मित मकान का रिबन काटकर विधिवत गृह प्रवेश कराया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मंशा अनुरूप हर गरीब को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में ‘मोर दुआर साय सरकार महाभियान’ के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा आयोजित किया गया है, इसके तहत ऐसे ग्रामीण परिवारों की पहचान की जा रही है, जो पूर्व की स्थायी प्रतीक्षा सूची या आवास प्लस सूची में किसी कारणवश छूट गए थे। इन छूटे हुए पात्र परिवारों को योजनांतर्गत लाभ देने हेतु व्यापक सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। जिसका प्रमुख उद्देश्य हर पात्र ग्रामीण को चिन्हित कर उसे आवास योजना से जोड़ना और उन्हें गरिमापूर्ण जीवन के लिए एक स्थायी निवास उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर इस दौरान नगर पालिका लोरमी के अध्यक्ष श्री सुजीत वर्मा, जनपद पंचायत लोधी के अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।