Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य

दिनदहाड़े अधेड़ की गला रेतकर हत्या, दो दिनों में दूसरी वारदात से इलाके में दहशत

अभय न्यूज कवर्धा 3 जून  2025 // छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में अपराध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र अंतर्गत महली गांव में मंगलवार को एक अधेड़ व्यक्ति की उसके ही घर में गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय रामगुलाल धुर्वे के रूप में हुई है। यह घटना उस वक्त हुई जब वह अपने घर में अकेला था।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अज्ञात आरोपी ने दिनदहाड़े घर में घुसकर रामगुलाल पर धारदार हथियार से हमला किया और मौके से फरार हो गया। जब परिजन और ग्रामीण घर पहुंचे तो उन्होंने रामगुलाल को खून से लथपथ हालत में पाया और तुरंत पुलिस को सूचित किया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इस वारदात से ठीक एक दिन पहले जिले के ही पोड़ी क्षेत्र स्थित प्रभाटोला गांव में एक बुजुर्ग की भी हत्या कर दी गई थी। लगातार दो दिनों में हुई इन दो हत्याओं ने ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button