Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराजनीतीराज्य

सुशासन तिहार : नपा मुंगेली अंतर्गत 580 आवेदनों का हुआ निराकरण

विधायक पुन्नूलाल मोहले के हाथों हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला

अभय न्यूज़ मुंगेली 27 मई 2025// मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के सुशासन तिहार अंतर्गत प्रदेश में आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ त्वरित और पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मुंगेली मे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में समाधान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में राजेन्द्र वार्ड, जवाहर वार्ड, अम्बेडकर वार्ड, कालीमाई वार्ड, मो. बशीर खान वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड, विनोबा भावे वार्ड, शंकर वार्ड, परमहंस वार्ड, शिवाजी वार्ड एवं ठक्कर बापा वार्ड के नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं।

विधायक श्री मोहले ने शिविर में लगे विभागीय स्टालों का अवलोकन किया और आमजनों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि समाधान शिविर शासन की प्राथमिकता है, जिससे आम नागरिकों को समयबद्ध समाधान और योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है। सुशासन तिहार के अंतर्गत इन वार्डाें से कुल 588 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निराकरण नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा किया गया। साथ विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राही लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र, 02 हितग्राहियों को गृह प्रवेश हेतु चाबी, खाद्य विभाग द्वारा 08 को राशन कार्ड, 07 हितग्राहियों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व विभाग द्वारा 03 को फौती नामांतरण प्रमाण पत्र, कृषि विभाग द्वारा 03 किसानों को पावर स्प्रेयर, उद्यानिकी विभाग द्वारा 07 हितग्राहियों को फलदार पौधों का वितरण किया गया। शिविर में अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, नगर पालिका सीएमओ आशीष तिवारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विधायक मोहले ने कहा कि भाजपा सरकार विकास मुलक सरकार है मुंगेली का सम्पूर्ण विकास मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण के सहयोग और जनता के मांग के अनुरूप विकास हो रहा है.

 

Related Articles

Back to top button