Breaking Newsधर्मराजनीती

मुंगेली में सांसद सुमन के विरोध में पुतला दहन, सनातन धर्म के अपमान पर उग्र प्रदर्शन

अभय न्यूज़ मुंगेली 29 मार्च.  पूरे देश में आगरा के सांसद सुमन द्वारा सनातन धर्म के महान योद्धा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान का विरोध बढ़ता जा रहा है।मुंगेली के महाराणा प्रताप चौक पर बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग एकत्रित हुए और सांसद सुमन के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सांसद सुमन का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया और चेतावनी दी कि यदि ऐसे बयान जारी रहे तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।मुंगेली के महाराणा प्रताप चौक पर बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग एकत्रित हुए और सांसद सुमन के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सांसद सुमन का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया और चेतावनी दी कि यदि ऐसे बयान जारी रहे तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपने महापुरुषों का अपमान सहन नहीं करेंगे। उन्होंने मांग की कि सांसद सुमन सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, अन्यथा विरोध प्रदर्शन और उग्र होगा।इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन भी अलर्ट मोड में रहा। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।विरोध प्रदर्शन में विभिन्न हिंदू संगठनों के नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button