जिला भाजपा कार्यालय अटल परिसर में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना पर दिवस मनाया गया
पूर्व नेताओं के परिजन व वरिष्ठ कार्यकर्ता हुए सम्मानित

अभय न्यूज़ मुंगेली 06 अप्रैल 25// भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस का कार्यक्रम जिला भाजपा कार्यालय अटल परिसर मुंगेली में मनाया गया इस अवसर पर मुंगेली के भाजपा के नेता स्व.निरंजन प्रसाद केशरवानी के पुत्र कमलेश्वर केशरवानी, स्व. फूलचंद जैन जी के सुपुत्र नरेंद्र जैन एवं संतोष जैन, स्व. मुनीराम साहू जी के पुत्र हेमंत साहू,स्व. डॉ भानु गुप्ता जी के सुपुत्र संजीव गुप्ता का स्मृति चिन्ह भेंटकर माला व गमछा पहनाकर सम्मान किया गया.
साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का भी सम्मान पार्टी पदाधिकारी के द्वारा किया गया.
मुंगेली विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने अपने सम्बोधन में अतिथि के रूप में विराजमान केंद्रीय राज्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं हमारे प्रेरणा स्रोत पूर्व नेताओं के पारिवारिक को भाजपा परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई दिया.उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को तथा उनके कार्यों को याद किया. उन्होंने कहा कि दो सांसदों की पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है इसका श्रेय सभी कार्यकर्ता के परिश्रम और लगन को जाता है.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं बल्कि उनका भारतीय जनता पार्टी में जन्म हुआ है वह 10 वर्ष के उम्र से भाजपा के विचार को लेकर काम कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें एक कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री,प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक बन सकता है.
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि आज रामनवमी का पावन दिवस है साथ ही भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है हम सब कार्यकर्ताओं के लिए यह बड़े सौभाग्य का दिन है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज पाच से लेकर उपसरपंच, सरपंच,जनपद सदस्य,अध्यक्ष जनपद, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक, उपाध्यक्ष लेकर प्रधानमंत्री तक भाजपा के कार्यकर्ता है. सभी जगह कमल का फूल लहरा रहा है.भाजपा कि सरकार राष्ट्रीय हितों को रखते हुए नरेंद्र मोदी की सरकार धारा 370 हटाने का क़ानून, ट्रिपल तलाक, समान नागरिक संहिता का क़ानून और वक़्फ़ बिल क़ानून संसद भवन पास कराया है, प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में निर्माण करने में भारतीय जनता पार्टी के नेता सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बड़ा योगदान है. ये सभी कार्य भारतीय जनता पार्टी के संस्कारों,विचारों और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सिद्धांतों पर चलकर कार्य करने से ही हो पा रहे हैं.
कार्यक्रम के समापन में जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली के सभी जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, जनपद पंचायत मुंगेली के अध्यक्ष रामकमल सिंह सहित लोरमी के नगर पालिका के अध्यक्ष, मुंगेली नगर पालिका उपाध्याय जय प्रकाश मिश्रा, पार्षदगण एवं मुंगेली जिला के सभी जनप्रतिनिधिगण,भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.