
अभय न्यूज़ //मुंगेली नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, लम्बे समय तक सरस्वती शिशु मंदिर परिवार से जुड़े मुकेश गुप्ता का लंबी बीमारी के चलते देर रात्रि निधन हो गया. वे काफ़ी समय से अस्वस्थ थे. जिनका अंतिम संस्कार मुंगेली में दोपहर 1 बजे मुक्तिधाम में होगी. वे प्रशांत गुप्ता,निशांत गुप्ता के पिता थे.