PWD मंत्री के गृह जिले मुंगेली में ईई एसके सतपथी नियमों को ताक में रख गुणवत्ताहीन काम ठेकेदार से करा रहे,

अभय न्यूज मुंगेली // लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एसके सतपथी ने अपने तुगलकी फरमान से भयंकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है। अत्यन्त दुर्भाग्य पूर्ण बात यह भी है कि लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव के गृह जिले मुंगेली में कार्यपालन अभियंता एसके सतपथी जब इतने बेलगाम है तो आखिर किसकी सह से जब 15 जून से बंद कर दिए गए शासकीय सख्त आदेश के बावजूद डामरीकरण का काम बारिश के दौरान कराया जा रहा है। लगभग दो करोड़ बीस लाख की लागत से हो रहे काम में भयंकर बारिश में नियम को दरकिनार कर ईई एसके सतपथी एवं एसडीओ दोनों की मिलीभगत से गुणवत्ताहीन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। मानो विभाग के अधिकारी ने ठेकेदार को भ्रष्टाचार के लिए पूरी छूट दे दी हो।
हाल में बारिश के दौरान मुंगेली डिवीजन में ईई एसके सतपथी के तुगलकी फरमान से गुणवत्ताहीन डामरीकरण के काम गुणवत्ता नहीं होने व बरसात के बावजूद कराने पर जस के तस सड़को का हाल हो जाएगा। इसमें ईई एसके सतपथी एवं एसडीओ की मिलीभगत से ठेकेदार की घोर लापरवाही स्पष्ट परिलक्षित होती है। विभागीय मापदंड के अनुरूप गिट्टी ना उपयोग करते हुए मानक विपरीत लाल गिट्टी से डामरीकरण कराकर पीडब्ल्यूडी मंत्री के गृह जिले में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसके अलावा विभागीय तय मापदंड अनुरूप डामरीकरण के लिए कार्यस्थल व प्लांट की अधिकतम दूरी 70 किलोमीटर निर्धारित है बावजूद यह डामरीकरण का डामर मटेरियल 135 किलो मीटर दूर से लाया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव के ही गृह जिले में इस विभागीय अधिकारियों की भ्रष्टाचार की करतूतों की तत्काल जांच कार्यवाही कर अधिकारियों पर निलंबन कार्यवाही कर ठेकेदार के पंजीयन को निलंबित/ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए।
डामरीकरण के काम बंद होने और बारिश के दौरान काम करने को लेकर जब कार्यपालन अभियंता एसके सतपथी को मोबाइल पर संपर्क किया गया तब उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।