छत्तीसगढ़धर्मराज्य

शोभायात्रा में शामिल जैन समाज के लोग

People of Jain society involved in the procession

अभय न्यूज़ 10 अप्रैल 2025 मुंगेली // मुंगेली जैन तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव आज नगर में अभूतपूर्व उत्साह के साथ साप्ताहिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। पर्व के सातवें दिन गुरुवार 10 अप्रैल को सर्वप्रथम प्रातः 6 बजे मंदिर से प्रभात फेरी प्रारंभ हुई जो नगर भ्रमण पश्चात झंडावंदन के साथ पूर्ण हुई। पश्चात् प्रातः 8 बजे से मंदिर जी में परमात्मा जन्म पश्चात स्नात्र महोत्सव हुआ। तत्पश्चात भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गों में प्रभु वीर के संदेशों को प्रसारित कर पुनः जैन मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई।

महावीर जयंती पर आयोजित शोभायात्रा में जैन परंपरा के अनुसार सबसे आगे इंद्रध्वज, जैन ध्वज लेकर नवयुवकगण, तत्पश्चात बैंड पार्टी, भगवान महावीर का रथ, पुरुषों महिलाओं एवं बच्चों की अलग-अलग भजन मंडलियों के साथ श्रद्धालुगण भगवान महावीर के गीत एवं जयघोष के साथ चलते रहे। शोभायात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर भगवान महावीर स्वामी चौक पहुंची, जहां नवनिर्मित अहिंसा सर्किल में जैन समाज के वरिष्ठजनों के साथ गांधी वार्ड पार्षद विनय चोपड़ा ने पूजा अर्चना की। शोभायात्रा परमेश्वरी चौक, महाराणा प्रताप चौक, भ. परशुराम चौक होते हुए पुनः जैन मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। दोपहर 12 बजे से श्रीकंवरलाल बैद ओसवाल भवन में सकल जैन समाज का स्वधर्मावात्सल्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पश्चात दोप. 2 बजे से भगवान महावीर स्वामी चौक में महावीर प्रसादी का वितरण स्व. उत्तमचंद चोपड़ा की स्मृति में श्रीमती बिमलाबाई चोपड़ा परिवार के सौजन्य से सुमतिनाथ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका रोहित शुक्ला सहित अनेक वरिष्ट जन शामिल हुए। दोपहर 2.30 बजे से मंदिर में भगवान महावीर की षट्‌कल्याणक पूजा एवं नवपद पूजा का आयोजन हुया। रात्रि में मंदिर प्रांगण में संगीतमय प्रभु भक्ति के आयोजन के साथ समारोह की पूर्णता हुई।

भगवान महावीर जन्म कल्याणक सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक दिन प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई, जो नगर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर भगवान महावीर के संदेशों को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास की। प्रथम दिवस पारख मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ जिसमें डॉ. श्रेयास पारख (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ श्रीमती हिना पारख (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ. महावीर सिंह (मस्तिष्क रोग), डॉ सोनल बघेल (पेट, लीवर, आंत रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं दी, जिसमें नगर सहित आस पास के सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए। द्वितीय दिक्स जीव दया के कार्यक्रम के तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों गाय आदि को फल सब्जी, रोटी, गुड आदि खिलाया गया। इसी दिवस बकेला पार्श्व मनोहर मंडल द्वारा आनंदाश्रम में फल आदि का वितरण किया गया। तृतीय दिवस कलावीर जैन गॉट टेलेन्ट का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न लोगों ने अलग-अलग क्षेत्रों से अपनी शानदार प्रस्तुति दी। चतुर्थ दिन मनोहर महिला मंडल द्वारा म्युजिकल एक मिनिट एवं ग्रुप डांस का कार्यक्रम हुआ। पांचवे दिन प्रातः 8 बजे से 9.36 बजे तक सम्पूर्ण विश्व के साथ साथ मुंगेली में भी सामूहिक नवकार महामंत्र का जाप किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने नवकार जाप कर विश्व शांति की प्रार्थना की। इसी दिवस रात्रि में मनोहर महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भगवान के जन्म के पूर्व माता त्रिशला द्वारा देखे गए 14 स्वप्नों पर सुंदर नृत्य एवं भाव प्रस्तुति विभिन्न महिलाओं द्वारा की गई। पूरे कार्यक्रम में श्रद्धालुगण उत्साहपूर्वक शामिल हुए। विशेषकर युवाओं, बच्चों एवं महिलाओं की सक्रियता अधिक रही।

Related Articles

Back to top button