भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा जिले में 10 प्रमुख स्थानों पर प्याऊ घर का शुभारंभ
गर्मी में राहगीरों को मिलेगा शीतल जल

अभय न्यूज़ मुंगेली 09 अप्रैल 25// भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ मुंगेली द्वारा भीषण गर्मी में राहगीरों एवं आमजनों को राहत देने के उद्देश्य से 10 प्रमुख स्थानों पर प्याऊ घर की शुरुआत की गई। यह आयोजन राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर जिला संघ मुंगेली द्वारा किया गया। जिसमें लोरमी में 4 और मुंगेली नगर में 6 स्थानों पर शीतल जल सेवा केंद्र (प्याऊ घर) प्रारंभ किए गए।
इस पुनीत कार्य का शुभारंभ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने स्वयं राहगीरों को शीतल जल पिलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा: “सेवा ही सच्चा धर्म है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का यह प्रयास समाज के प्रति हमारी संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व को दर्शाता है। मुझे गर्व है कि इस पुनीत कार्य की शुरुआत मेरे जन्मदिवस पर की गई।” तथा आज सुखद संयोग है कि जिला संघ मुंगेली के अध्यक्ष जेठमल कोटडिया जी का भी जन्म दिवस आज है।
जिला सचिव आकाश सिंह परिहार ने जानकारी दी कि ये प्याऊ घर पूरे गर्मी भर संचालित रहेंगे। जहाँ प्रतिदिन स्काउट्स एवं गाइड्स सेवा भाव से आम नागरिकों को जल उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा: “हमारा उद्देश्य केवल संगठनात्मक गतिविधियाँ नहीं, बल्कि समाज के साथ जुड़ाव और सेवा का भाव है। प्याऊ घर इस दिशा में एक सार्थक पहल है।”
जिला मुख्य आयुक्त राणा प्रताप सिंह ठाकुर ने कहा: “मुंगेली जिला स्काउट्स एवं गाइड्स निरंतर सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है। यह प्याऊ घर जनकल्याण की दिशा में एक उत्कृष्ट उदाहरण है।” जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार यादव जी ने कहा की “स्काउट का मूल मंत्र सेवा ही है और राज्य मुख्य आयुक्त के जन्मदिवस के अवसर पर प्याऊ का शुभारंभ सबसे बड़ी सेवा के कार्य के साथ जन्मदिन मनाने का अनुकरणीय उदाहरण है ।” जिला उपाध्यक्ष रामशरण यादव ने कहा कि मुंगेली जिला स्काउटिंग कार्य बहुत बेहतर तरीके से कर रही है और इसी सेवा भाव के साथ हमें निरंतर आगे बढ़ना है।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रतिभा मंडलोई, जिला उपाध्यक्ष रामशरण यादव, जिला कोषाध्यक्ष सन्तोष कुमार यादव, जिला संगठन आयुक्त मोरध्वज सप्रे, गाइड संगठन आयुक्त सुश्री रोहणी ठाकुर, प्रशिक्षण आयुक्त राजेन्द्र दिवाकर,श्रीमती सुषमा पांडेय, पीताम्बर मानिकपुरी, मोनू बेलदार, अमित गुप्ता, युगल राजपूत, डॉ. आई. पी. यादव,दिलीप ताम्रकार (आजीवन सदस्य) एवं जिलेभर से आए सैकड़ों स्काउटर, गाइडर, रोवर व रेंजर उपस्थित रहे।
प्याऊ घर शुभारंभ कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक गण एवं आमजन का विशेष सहयोग प्रदान हुआ। जिसमें दाऊपारा प्याऊ घर में राजकुमार वाधवा अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेली, पुलपारा प्याऊ घर में जयप्रकाश मिश्रा (पप्पी) उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली, गोल बाजार जैन मंदिर के पास प्याऊ घर में जेठमल कोटडिया अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ मुंगेली, प्याऊ घर बलानी चौक में नरेंद्र देवांगन कल्याणी वस्त्रालय मुंगेली, प्याऊ घर दुर्गा मंदिर पड़ाव चौक में आकाश परिहार सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जिला मुंगेली व जिला सचिव एवं प्याऊ घर नया बस स्टैंड में संजय यादव समाजसेवी, युवा नेता, सूरज यादव पार्षद शिवाजी वार्ड मुंगेली तथा रामशरण यादव उपाध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ मुंगेली का अभिन्न सहयोग प्राप्त हुआ और उन सभी के सहयोग से पूरे एक माह तक प्याऊ घर संचालित रहेंगे। जिसमें स्काउट एवं गाइड व प्रभारी शिक्षक अपनी सेवा प्रदान करेंगे|
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त राजेंद्र दिवाकर एवं आभार प्रदर्शन जिला संगठन आयुक्त गाइड सुश्री रोहिणी ठाकुर ने की।