छत्तीसगढ़राज्य

आगर नदी में स्वच्छता अभियान लगातार जारी

अभयन्यूज़ मुंगेली : उपमुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश एवं नगरीय प्रशासन विभाग के आदेश पर नगर पालिका परिषद द्वारा आगर नदी के सफाई का काम “स्वच्छता अभियान ” के रूप में जनप्रतिनिधियों , सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा नगर पालिका मुंगेली के कर्मचारियों के सहयोग से किया जा रहा है.

आगर नदी मुंगेली की जीवनदायनी नदी है, इसे संरक्षित व स्वच्छ बनाये रखने में यह अभियान मिल का पत्थर साबित होगा.. परन्तु यह अभियान केवल कुछ दिन में  ही ना सिमट जाये!

ज्ञात हो की कुछ वर्ष पूर्व भी आगर नदी के सफाई का अभियान जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा चलाया गया था परन्तु सफाई की जागरूकता की कमी और निरंतरता के अभाव में आगर नदी फिर से दूषित हो गया.

 

Related Articles

Back to top button