*मुंगेली ठेकेदार संघ के अध्यक्ष बने धनराज उपाध्यक्ष बने बाबू एवं विष्णु देवांगन*
*Dhanraj became the president of Mungeli Contractor Association, Babu and Vishnu Dewangan became the vice presidents*

अभय न्यूज़ मुंगेली, 10 अप्रैल 2025 // नगर पालिका परिषद मुंगेली के ठेकेदारों का आज बैठक आयोजित किया गया। बैठक में ठेकेदार संघ का नवीन गठन भी किया गया। नवीन गठन के अनुसार अध्यक्ष धनराशि परिहार , उपाध्यक्ष बाबू सिंह एवं विष्णु देवांगन को नियुक्त किया गया। इसी तरह सचिव मिलेश्वर यादव, सह सचिव स्वप्निल वर्मा, शोभित बाजपेयी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण रावत, सह कोषाध्यक्ष रवि साहू और मीडिया प्रभारी सचिन मसीह , वैभव ताम्रकार को नियुक्त किया है। इसी तरह राजकुमार वेंताल, अनीष श्रीवास्तव, मुकेश पाण्डेय और मेनकुमार भार्गव संरक्षण नियुक्त किया। वही सदस्य के रूप में अंकुर सोनकर, आकाश चंदेल, रिंकू खान, आनंद मिश्रा, अंशुमन सिंह और पंकज साहू शामिल है।
इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान और चुनौती दोनों है। मेरा प्रयास रहेगा कि सभी ठेकेदार साथियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाए, कार्य में पारदर्शिता लाई जाए और हम सब मिलकर संघ को और सशक्त बनाएं। हम सरकार और प्रशासन के समक्ष अपनी आवाज मज़बूती से रखेंगे और ठेकेदारों के हक़ की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। एकता ही हमारी ताकत है, और हम सब मिलकर एक नया इतिहास रचेंगे। इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन मुंगेलिहा मौजूद रहे।