छत्तीसगढ़राज्य

विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 9 अप्रैल को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न जटिल बीमारियों का किया जाएगा जांच एवं उपचार

अभय न्यूज़  7 अप्रैल 2025 मुंगेली// मुंगेली जिले के ऊर्जावान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा रेडक्रॉस के सहयोग से जिला चिकित्सालय मुंगेली परिसर में दिनांक 9 अप्रैल 2025 को समय प्रातः 10:00 बजे से विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।

जिसमें जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अतिरिक्त रायपुर एवं बिलासपुर के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे जिसमें हृदय रोग, न्यूरो, बच्चों से संबंधित हड्डी रोग, चर्म रोग, मानसिक रोग, दंतरोग, नेत्र रोग, हड्डीरोग, नाक, कान एवं गला रोग, कटे, फटे होंठ एवं तालु तथा क्लब फुट एवं अन्य सामान्य रोगों का उपचार किया जाएगा। उक्त बीमारियों से संबंधित मरीजों के जांच एवं आवश्यकतानुसार उपचार हेतु मरीजों को विशाल मेगा शिविर में लाने हेतु समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु दल )के प्रभारी अधिकारी एवं समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

जिले के कलेक्टर राहुल देव ने आम जनमानस को मेगा स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जटिल रोगों के जांच कराकर उपचार लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button