Breaking News

प्रधानमंत्री आवास योजना : जिले के 6500 हितग्राहियों को कराया गया गृह प्रवेश, सौंपी गई चाबी

अभय न्यूज़ मुंगेली, 31 मार्च 2025 // चैत्र नवरात्र के पहले दिन जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 6500 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को उनके नए आवासों की चाबियां सौंपी और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कराकर गृह प्रवेश संपन्न कराया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन के अवसर को इस योजना के उत्सव के रूप में मनाया गया। इस दौरान मुंगेली, लोरमी और पथरिया विकासखंडों में आयोजित इस कार्यक्रम में हितग्राही अत्यंत प्रसन्न दिखे और उन्होंने शासन-प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। हितग्राहियों ने बताया कि पक्के मकान के अभाव में उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब स्थायी आवास मिलने से उनकी समस्याओं का समाधान हो गया है।

*प्रभावी क्रियान्वयन से संभव हुआ सपना*

जिले में कलेक्टर श्री राहुल देव और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रभावी कार्ययोजना अपनाई जा रही है। योजना के जिला समन्वयक श्री सुनील जायसवाल ने बताया कि जिले में आवास निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है और सभी पात्र हितग्राहियों को शीघ्र ही आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में लाभार्थियों की उपस्थिति रही। यह योजना न केवल जरूरतमंद परिवारों को स्थायी छत उपलब्ध करा रही है, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी बड़ा बदलाव ला रही है।

Related Articles

Back to top button