
अभय न्यूज मुंगेली// शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेमरी में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व भारतीय संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएँ तथा अभिभावकगण सम्मिलित हुए।
गुरु पूर्णिमा के इस अवसर को विशिष्ट बनाते हुए विद्यालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों की माताओं को आमंत्रित कर उनके हाथों नीम, आंवला, इमली और करंज जैसे औषधीय पौधों का रोपण कराया गया। यह अनूठी पहल न केवल प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश थी, बल्कि मातृत्व और पर्यावरण संरक्षण को भी समर्पित रही।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को तिलक कर, पुष्पगुच्छ और कलम भेंटकर सम्मान जताया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा गुरु वंदना, भाषण, कविता और गीतों की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें गुरु की महिमा, मार्गदर्शन और समाज में उनके योगदान को हृदयस्पर्शी रूप से प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर संकुल समन्वयक निर्मल मानिकपुरी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में गुरु को जीवन की सफलता की कुंजी बताया तथा वृक्षारोपण की महत्ता पर भी सारगर्भित विचार साझा किए। वरिष्ठ शिक्षक सबिरुद्दीन शेख ने कहा कि गुरु जीवन की दिशा तय करने वाले सच्चे पथप्रदर्शक होते हैं। शिक्षक प्रेमदास वैष्णव ने गुरु को अंधकार में प्रकाश देने वाला दीपक बताया जो शिष्य को सही मार्ग दिखाते हैं।
कार्यक्रम का संयोजन व संचालन शिक्षक रामपाल सिंह ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन शिक्षिका श्रीमती शालिनी साहू द्वारा किया गया। गुरु पूर्णिमा का यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में गुरु के प्रति श्रद्धा भाव जाग्रत करने वाला रहा, बल्कि पर्यावरण और संस्कृति के प्रति उनके संवेदनशील दृष्टिकोण को भी सशक्त करता नजर आया।
इस गरिमामयी अवसर पर संकुल समन्वयक निर्मल मानिकपुरी, शिक्षकगण सबिरुद्दीन शेख, रामपाल सिंह, रज्जाक खान, प्रेमदास वैष्णव, शिक्षिका लता बंजारा, शालिनी साहू सहित समस्त छात्र-छात्राएँ, अभिभावक व स्टाफ उपस्थित रहे।