एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का आंदोलन जारी मुंगेली में विधायक को सौंपा गया ज्ञापन मोदी की गारंटी याद दिलाया

अभय न्यूज मुंगेली // छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले 16,000 से अधिक संविदा एनएचएम कर्मियों द्वारा 10 जुलाई से प्रदेशव्यापी चरणबद्ध विरोध-प्रदर्शन की शुरुआत की गई है। आंदोलन का मुख्य कारण है वर्षों से लंबित 10 सूत्रीय माँगों का निराकरण न होना।
🔴 प्रमुख माँगें:
संविदा कर्मियों का
1.नियमितीकरण
2.ग्रेड पे निर्धारण
3. लंबित 27%वेतन वृद्धि
स्थानांतरण नीति
मेडिकल अवकाश,
अनुकम्पा नियुक्त
सहित 10 सूत्रीय माँग को लेकर,
अन्य विभागों के समकक्ष समान सुविधाएँ संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी, प्रदेश प्रवक्ता पूरन दास जिलाध्यक्ष.पवन निर्मलकर ने बताया कि पिछले दो वर्षों में शासन-प्रशासन से लगातार संवाद और पत्राचार किया गया, लेकिन कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया। अब एनएचएम कर्मियों का धैर्य जवाब दे चुका है। यह केवल चेतावनी नहीं, बल्कि समाधान की निर्णायक ।