डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के “बलिदान दिवस “पर जरहागांव मंडल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए,विधायक पुन्नूलाल मोहले

अभय न्यूज मुंगेली// भारतीय जनता पार्टी के पितामह जनसंघ के संस्थापक, भारत के प्रथम उद्योग मंत्री, महान शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के “बलिदान दिवस “ पर जरहागांव मंडल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, विधायक पुन्नूलाल मोहले. विधायक मोहले ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने धारा 370 को कश्मीर से जो हटाया है उसके स्वप्न दृष्टा डॉ मुखर्जी ही रहे, और यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है.
डॉ मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। संसद में अपने भाषण में उन्होंनें धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू कश्मीर की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि ”या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूंगा”। विधायक तथा भाजपा पदाधिकारियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया.इस अवसर पर पौधा रोपण भी किया गया.
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी,बरेला नगर पंचायत अध्यक्ष नरेश पटेल,जरहागांव मंडल अध्यक्ष, लोकनाथ सिंह, अश्वनी कश्यप, महामंत्री रामकुमार साहू, शम्भू कश्यप सहित भाजपा का कार्यकर्ता उपस्थिति रहे