
अभय न्यूज़ 12अप्रैल 2025 मुंगेली। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहल्ले, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं सर्व हिंदू समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे। शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर 2 बजे रेस्ट हाउस से होगा, जो दाऊपारा, पुराना बस स्टैंड, मुंगेली के हृदय स्थल पड़ाव चौक, नया बस स्टैंड, सिंधी कॉलोनी, नंदी चौक और गोल बाजार होते हुए पुनः पुराना बस स्टैंड पर समापन करेगी। शोभायात्रा में 10 रामधुन की टोलियाँ, डीजे धुमाल, राम दरबार और हनुमान पालकी भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। जिले के विभिन्न स्थानों पर मंचों के माध्यम से शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा, जिससे नगर में भक्ति और उल्लास का माहौल बनेगा।