जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा याद किये गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी
Former Prime Minister Rajiv Gandhi remembered by District Congress Committee Mungeli

अभय न्यूज 21 मई 2025 मुंगेली // जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनके द्वारा किये गये योगदान को याद किया गया । साथ ही आगामी 26 मई को होने वाले जिला स्तरीय संविधान बचाओं रैली के आयोजन की रूप रेखा भी तैयार की गई।इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि देश में आधुनिक विकास की आधारशिला रखने वाले इस महान दूरदर्शी नेता को कोटि-कोटि नमन ,आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होन सशक्त भारत की नीव रखने में अहम भूमिका अदा की, युवाओं को 18 वर्ष होने पर मतदान का अधिकार , पंचायती राज अधिनियम सहित संचार कांति का जनक के रूप में राजीव गांधी को हमेशा याद किया जायेगा ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, थानेश्वर साहू, संजीत बनर्जी,नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष उर्मिला यादव, दिलीप बंजारा, जिला उपाध्यक्ष अभिलाष सिंह, संजय यादव, राजेंद्र यादव, इंद्रजीत कुर्रे, सूरज यादव, जलेश यादव, रमेश राजपूत, अभिषेक यादव उपस्थित रहे।