Breaking Newsकरियरछत्तीसगढ़राज्य

नीट कोचिंग के छात्रों द्वारा जिला चिकित्सालय का भ्रमण

NEET coaching students visit district hospital

अभय न्यूज 30 अप्रैल 2025 मुंगेली:- डॉ. भीमराव अम्बेडकर शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ से संबद्ध डॉ. ब्रास मास्टर की एकेडमी द्वारा जेईई, नीट, बी.एस.सी.नर्सिंग एवं सीयूईटी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए 45 एवं 75 दिवसीय निःशुल्क क्रैशकोर्स कोचिंग 25 मार्च से दी जा रही है जिसमें आसपास से लगभग 50 से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्रा सम्मिलित हो रहे हैं। प्रतिभागियों को एक दिवसीय आऊटडोर क्लास के रूप में शैक्षणिक भ्रमण में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ डॉ. एम.के.राय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के निर्देशन में कौंसलर दिलीप बसंत द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर के विभिन्न विभागों जैसे पंजीयन, पूछताछ, आयुष्मान कार्ड, पुलिस सहायता कक्ष, औषधि वितरण, मातृत्व, शिशुरोग विभाग, फिजियोथेरेपी, नेत्र रोग, स्त्रीरोग, इंजेक्शन कक्ष, नाक-कान-गला रोग विभाग, दंत चिकित्सा, क्रिटिकल मेडिसिन विभाग, मनोरोग, आयुष विभाग एवं स्पर्श क्लीनिक, ऑपरेशन थियेटर, बी.पी.शुगर जाँच, ईसीजी, पैथोलेब, एक्सरे, सोनोग्राफी, भण्डार कक्ष, गहन चिकित्सा कक्ष, ड्रेसिंग रूम, आपातकालीन सेवा, महिला वार्ड, जनरल वार्ड, शिशु वार्ड, नर्सिंग स्टॉफ, टीकाकरण केन्द्र, ब्लड बैंक, सिकलसेल, कोविड सेंटर आदि एवं उनके गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी गई। इससे पूर्व डॉ. एम.के.राय ने कहा कि सफलता का शार्टकट नहीं होता अतएव रटना नहीं केवल समझकर पढ़ें। जीवन में कई काम हैं यदि किसी एक काम में सफलता नहीं मिलती है तो कार्यक्षेत्र बदल दें पर जीवन में कभी हार न मानें, चिकित्सा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें जीवनभर परीक्षाएं होती है अतः रूचिकर विषय के साथ आगे बढ़ सकते हैं। चिकित्सालय परिसर भ्रमण करने एवं विभिन्न विभागों की जानकारी होने से भविष्य में परिवार एवं समाज के लिए सहयोगी बन सकेंगे। जुनुनी छात्रों को नींद, भूख, प्यास एवं अन्य गतिविधियां छोड़ केवल लक्ष्य दिखाई देता है। यदि छात्रों में जुनुन हो तो सफलता निश्चित है। संस्था प्रमुख द्वारा जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग का सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया गया। डॉ. संदीप पाटिल, डॉ. प्रगति कौशिक, डॉ. हरेन्द्र भारद्वाज, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. साहू, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश खाण्डे, दंत चिकित्सक डॉ. रश्मि बंजारे पाटले द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष राजेन्द्र दिवाकर, व्यवस्थापक एच.आर.भास्कर, नीट कोच पदमनी रात्रे, पूनम बैस, जे.आर.साहू, प्रेमचंद टंडन, सहप्राचार्य छत्रपाल डाहिरे, प्राचार्य श्रीमती आशा दिवाकर एवं कोचिंग प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button