
अभय न्यूज मुंगेली // हाल ही में सड़कों में बैठे मवेशियों की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई हैं। सड़कों में बैठे पालतू व आवारा मवेशियों की वजह से उत्पन्न हो रही समस्याओं के मद्देनजर जिले के सभी अनुविभागों में निषेधाज्ञा जारी की गई है। मुंगेली कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार एसडीएम द्वारा आदेश जारी कर नगर पालिका परिषद मुंगेली क्षेत्रांतर्गत संभावित दुर्घटना के मद्देनजर रोड में रहने वाले पशुओं को हटाने हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया हैं जो कड़ाई और तत्काल प्रभाव से लागू हो गया हैं।
देखिये आदेश और सूची –