Breaking Newsछत्तीसगढ़राजनीतीराज्य
सुशासन तिहार 2025 की हुई शुरुआत, वार्डों में आम नागरिकों से मांगे जा रहे आवेदन….
Sushasan Tihar 2025 has started, applications are being sought from common citizens in the wards….

अभय न्यूज़ मुंगेली – मुंगेली के नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में आम जनता से आवेदन लेकर उनकी समस्याएं और सुझाव दर्ज़ किए जा रहे हैं। इस क्रम में सामुदायिक भवन में आम नागरिकों से आवेदन लेकर उनकी समस्याएं और सुझाव दर्ज किए जा रहे हैं। सुशासन तिहार 2025 का आगाज हो चुका है। कलेक्टर श्री राहुल देव , एसपी भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीओ प्रभाकर पांडे , नगर पालिका सीएमओ आशीष तिवारी ,नगरपालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा और सभी अधिकारी और वार्डों पार्षदों ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर राहुल देव ने आवेदकों से सीधी चर्चा कर उनकी मांगें, समस्याएं और सुझाव सुने। यह अभियान जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है।